मुख्तार अंसारी के बेटे की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट की रोक


लखनऊ। बसपा के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की बेटी अब्बास अंसारी को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ
बेंच ने राहत देते हुए उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।
बताते चलें कि पिछले दिनों अब्बास अंसारी के दिल्ली स्थित आवास पर उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने छापा
मारकर कई असलाह बरामद कर आरोप लगाया था कि यह उचित लाइसेंस पर नहीं खरीदे गए हैं। जिसमें कई
विदेशी ब्रांड की रिवाल्वर बंदूक और कारतूस जप्त किए थे।
हाईकोर्ट की लखनऊ डबल बेंच ने उत्तर प्रदेश पुलिस को कहा है कि अब्बास अंसारी को पुलिस ने क्यों
गिरफ्तार किया वह 1 सप्ताह के अंदर जवाब दे उधर याचिकाकर्ता के वकील का कहना था कि उसके मुवक्किल  ने
कोई भी प्रतिबंधित हथियार नहीं खरीदा है और जो हथियार बरामद किए गए हैं वह कानूनी अनुमति के बाद ही
लिए गए हैं