इटावा। 4 दिन पहले हुई 30 वर्षीय महिला दिव्या मिश्रा की हत्या कांड का खुलासा इटावा पुलिस ने किया है। वारदात में महिला का पति उसका मित्र व महिला मित्र शामिल है।
बताते चलें कि 15 अक्टूबर को दिन में 2:30 बजे महिला की हत्या उस वक्त कर दी गई थी जब घर पर वह अकेली थी उसके सास-ससुर किसी कार्य के लिए एक घर से बाहर गए थे। महिला का पति अभिजीत मिश्रा एक न्यूज़ चैनल में एंकर है। चैनल में सहकर्मी भावना आर्या के साथ प्रेम की पींगे बढ़ा रहे अभिजीत ने प्रेमिका के साथ मिलकर अपने एक साथी अखिल कुमार के हाथों अपनी ही पत्नी की हत्या करवा दी और घर में लूटपाट के बाद हत्या का माहौल बना दिया था।
लेकिन सतर्क इटावा पुलिस ने सारे फैक्ट जोड़कर 4 दिन में ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
न्यूज़ एंकर पति निकला पत्नी का हत्यारा