सांसद ने इटावा - कोटा एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


इटावा। अब जनपद के लोगों को इटावा से कोटा का सफर आसान हो गया है। यानी कि अब वह सीधे अपने ही गृह जनपद के रेलवे स्टेशन से कोटा के लिए यात्रा कर सकेंगे। एससीएसटी आयोग के चेयरमैन व सांसद डा.रामशंकर कठेरिया ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना। शाम को पांच बजे चलने वाली यह ट्रेन भिण्ड-ग्वालियर होकर सीधे कोटा सुबह सात बजे पहुंचेगी। 
रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रवाना करने से पूर्व डा.कठेरिया ने कहा कि यह ट्रेन सिर्फ कोटा के लिए ही नहीं बल्कि भिण्ड व ग्वालियर जाने वालों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण ट्रेन साबित होगी। यानि कि इससे पूर्व भिण्ड ग्वालियर के लिए एक ट्रेन चल ही रही थी अब यह दूसरी ट्रेन है, जिसका लोग लाभ उठाएंगे। अभी तक अधिकांश बच्चों को कोचिंग के लिए कोटा पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब उनकी इस समस्या का समाधान हो जाएगा। बताया कि उनकी रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से भी वार्ता हो चुकी है। इटावा जंक्शन पर जो भी आवश्यक ट्रेनों के ठहराव की जरूरत है, उनका ठहराव कराया जाएगा।
इस दौरान मौजूद रेलवे के डीआरएम अमिताभ ने रेलवे द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी और कहा कि रेलवे जनससस्याओं को सुलझाने व लोगों को लाभान्वित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा। इस मौके पर सदर विधायक सरिता भदौरिया, भरथना विधायक सावित्री कठेरिया, पूर्व विधायक अशोक दुबे, सीपू चैधरी, विमल भदौरिया, मनीष यादव पतरे सहित तमाम पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता, सभी वर्गों के लोग मौजूद रहे।