विवाद के बीच लखनऊ बार एसोसिएशन का मतदान संपन्न


लखनऊ। लखनऊ बार एसोसिएशन के  चुनाव में मतदान की प्रक्रिया पर उस समय प्रश्नचिन्ह लग गया जब मतदान समाप्त होने की घोषणा की गई और वकीलों ने उसका विरोध करना शुरू कर दिया।
4345 मतदाताओं के लिए बायोमेट्रिक आधार पर कराए गए चुनाव के लिए कुल 3879 वोट डाले गए। लेकिन वकीलों का विरोध उस समय बढ़ गया जब बायोमेट्रिक कराए गए लोगों की संख्या 3468 निकली। जो कि डाले गए मतोंं से कम है।



जैसे ही चुनाव अधिकारी ने चुनाव प्रक्रिया पूरी होने व अगले दिन मतगणना कराने की घोषणा की वैसे ही वकीलों ने विरोध शुरू कर दिया यही नहीं वह बैलट बॉक्स को ले जाने से मना करने लगे और धरने पर बैठ गए।



बाद में चुनाव अधिकारी जी एन मिश्रा ने घोषणा की कि कल पहले प्रत्याशियों के साथ बैठक करेंगे उसके बाद जैसा  निर्णय होगा उसके बाद ही मतगणना की प्रक्रिया की जाएगी। काफी समझाने के बाद ही प्रत्याशी माने तब जाकर बैलट बॉक्स को अंदर रखा जा सका।