सिद्धार्थनगर। जिले की गिनती अतिपिछड़े 8 जिलों में की जाती है। लेकिन इस एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट ने इस माह आई जी आर एस प्रणाली के तहत प्राप्त शिकायतों को निस्तारित करने के मामले में पुरे उत्तर प्रदेश में पहला स्थान पाने में सफलता पाई है। आपको बता दे कि पहले अक्सर यह सुनने को मिलता था कि किसी समस्या से पीडित व्यक्ति की शिकायत को नही दर्ज किया गया । ऐसे लोगो की सहायता हेतु आई जी आर एस प्रणाली का शुभारंभ किया गया है । इसके माध्यम से अब पीड़ित व्यक्ति ऑनलाइन माध्यम से अपनी समस्या को दर्ज करवा सकता है ।बात करे बीते सितम्बर माह की इस माह मे आयी आई जी आर एस पोर्टल के माध्यम से आयी शिकायतो को निस्तारित करने में पुलिस विभाग ने खासी सक्रियता निभाई और समय सीमा के अंदर शिकायतों को निस्तारित कर दिया। जिसके फलस्वरूप इस जिले को यूपी में प्रथम स्थान पाने का गौरव प्राप्त हुआ।वही खुुशी की बात यह है कि अतिपिछड़े जिलों में भी अब ऑनलाइन शिकायतों के निस्तारण में विभाग खासी सक्रियता दिखने में रूचि ले रहे है।वही इस कामयाबी के बारे मे जिले के पुलिस अधीक्षक विजय ढुल का है कि दो दिन पहले माह सितम्बर की पुलिस विभाग के लिए रैंकिंग लखनऊ मुख्यालय से जारी हुई है, जिसमे आई जी आर एस मे सिद्धार्थनगर जिले को प्रथम स्थान मिला है।हमारे जिला हेड क्वाटर और सभी थानो के आपसी मेल जोल से ये सम्भव हुआ है।इस कार्य के लिए आई जी आर एस प्रभारी व कर्मचारियों को मैने प्रशस्ति पत्र दिया है।
आइजीआरएस पोर्टल में सिद्धार्थनगर जिला आया प्रदेश में अब्बल