अलीगढ़ के नसबंदी लापरवाही मामले में 4 डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई


अलीगढ़। छर्रा नसबंदी मामले में जांच में चार डॉक्टरों लापरवाही पाई गई है। प्रभारी जिलाधिकारी सीडीओ अनुनय झा ने बताया कि छर्रा में नसबंदी के मामले में एसडीएम कोल और सीएमओ द्वारा जांच कराई गई है जिसमें 4 डॉक्टरों की लापरवाही पाई गई है।और इन सभी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए शासन को संतुष्टि भेजी गई है। श्री झा ने पत्रकारों को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि छर्रा सीएचसी में नसबंदी ऑपरेशन में बरती गई लापरवाही को लेकर एसडीएम कॉल अनिरुद्ध प्रताप सिंह और सीएमओ डॉ एम एल अग्रवाल से पूरे प्रकरण की जांच कराई गई। दोनों अधिकारियों ने प्रथम दृष्टया सर्जन डॉक्टर राजेंद्र बंसल और सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ कमल सिंह की लापरवाही पाई गई है।  इनके विरुद्ध कार्रवाई करने को संस्तुति कर शासन को रिपोर्ट भेजी गई है वहीं एक साथ 13 महिलाओं को बेहोश क्यों किया गया इसमें एनेस्थेटिक डॉक्टर अतुल गोविंद की लापरवाही पाई गई साथ ही सीएचसी पर तैनात महिला चिकित्सक डॉ उपासना दो दिन से सीएससी पर उपस्थित नहीं थी क्यों नहीं आई इसकी किसी को जानकारी नहीं थी इसलिए उनके खिलाफ भी कार्रवाई करने के लिए शासन को संस्तुति की गई है।