अलीगढ़ में बढ़ रहे हैं डेंगू के मरीज


अलीगढ़ में जानलेवा डेंगू हुआ बेकाबू। शहर से लेकर गॉव तक बरपा रहा है कहर। इसके कहर से तीन मौतें हो गई है। इन तीनों का शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। शहर के निजी अस्पताल में वरूण हॉस्पिटल में भर्ती 30 मरीजों का इलाज चल रहा है। जिसमें 10 मरीजों की हालत गम्भीर बताई जा रही है। जिला मलेरिया अधिकारी का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की 13 टीमें लगी हुई है। क्षेत्रों में सोर्स रिडक्शन लार्वा रोधी दवा एस्पेस स्प्रे से फ़ंगिंग की जा रही है। टीमें डेंगू के बचाव के लिए लोगों को जागरूक कर रही है।