लखनऊ। अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आज पहली बार ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक लखनऊ में की गई। 3 घंटे से ज्यादा चली इस बैठक में बोर्ड के 45 सदस्यों ने हिस्सा लिया। बैठक में यह यह निर्णय लिया गया कि अयोध्या मामले पर उच्चतम न्यायालय के फैसले पर पुनर्विचार याचिका दाखिल की जाएगी जिसका अभी समय 1 महीने तक है। बाबरी मस्जिद ऐक्शन कमेटी के अध्यक्ष व ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव जफरयाब जिलानी ने बैठक के बाद एक प्रेस वार्ता की और बोर्ड के निर्णय के बारे में मीडिया को बताया। उन्होंने कहा उत्तम न्यायालय का यह फैसला मुस्लिम पक्ष को स्वीकार नहीं है और ना ही मस्जिद के लिए दी गई अन्य किसी जगह पर 5 एकड़ जमीन स्वीकार की जाएगी उन्होंने आगे कहा कि यह हक की लड़ाई थी जिसमें जिसमें हमारे साथ न्याय नहीं हुआ है।
वही पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा है कि फैसला उन्हें मंजूर है और इस पर अब राजनीति ना की जाए।
लखनऊ के मुमताज डिग्री कॉलेज में हुई मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक में हैदराबाद सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख के सांसद असदुद्दीन ओवैसी, मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक आरिफ़ मसूद, आरिफ अकील, एआईएमपीएलबी बोर्ड के उपाध्यक्ष मौलाना जलालुद्दीन उमरी, सदस्य आसमां ज़हरा, उमरैन महफूज, महासचिव वली रहमानी, राबे हसन समेत कई बड़े मुस्लिम धर्मगुरू और नेता मौजूद थे। वही आपको बता दें कि सुन्नी वक्फ बोर्ड का कोई भी प्रतिनिधि बैठक में मौजूद नहीं था।
अयोध्या पर फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दाखिल करेगा AIMPLB