अयोध्या फैसले के मद्देनजर सतर्कता


सहारनपुर ।अयोध्या फैसले से पूर्व एसएसपी ने की मदरसा संचालको के साथ बैठक अयोध्या फैसले से पहले एसएसपी दिनेश कुमार पी ने दारुल उलूम देवबंद पहुंचकर यहां के मोहतमिम मौलाना अबुल कासिम नोमानी के साथ साथ देवबंद के बडे बडे मदरसों के मोहतमिमो से बंद कमरे मे घण्टो मुलाकात की और आगामी फैसले को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की।                            आपको बता दे कि विश्व विख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद हिंदू मुस्लिम भाईचारे की वो पहचान है जहां से अमन व भाईचारे का हमेशा से संदेश दूर दूर तक जाता है। इतना ही नही यहां से निकलने वाला कोई भी संदेह मुस्लिम जगत मे अपना एक अहम संदेश होता है। इसी को देखते हुए आज दारुल उलूम देवबंद के अंदर एसएसपी ने एक मीटिंग कर सभी मदरसो के मोहतमिमो से अपने तलबाओ को शांत रखने की अपील की।