बाराबंकी का यह प्राइमरी स्कूल नहीं है किसी से कम


बाराबंकी। बाराबंकी जिले में एक प्राईमरी स्कूल ऐसा भी जो सरकारी होने के बावजूद कान्वेंट स्कूलों को टक्कर दे रहा है वो शिक्षक अनुज के अथक प्रयासों से| इस स्कूल में कभी महज 25 बच्चें हुवा करते थे मगर अब सैकड़ों है़। एक तरफ जंहा जिलें में लचर शिक्षा व्यवस्था के कारण अभिभावक बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाना नहीं चाहते है वंही इस स्कूल में बच्चों को पढ़ा रहे अभिभावक गर्व महसूस करते है। बाराबंकी के देवा क्षेत्र में स्थित प्राइमरी स्कूल अटवामऊ में सभी मूल सुविधाएँ उपलब्ध है इस स्कूल में तैनात शिक्षकों  ने अपनी मेहनत के दम पर स्कूल की तस्वीर बदल दी | प्राइमरी स्कूल में कान्वेंट जैसा माहौल पैदा करने के लिए शिक्षको ने न सिर्फ मेहनत की बल्कि अपने पास से और आस पास के संभ्रांत लोगो से बेहतर शिक्षा के लिये सुंदर विद्यालय बनाने के आर्थिक मदत  ले कर स्कूल कों मॉर्डन भी बनाया। स्कूल में स्मार्ट क्लास भी लगती है जिसमें प्रोजेक्टर के माध्यम से पढ़ाई होती है, अब स्कूल के बच्चें जबरदस्त अंग्रेजी में जवाब देते है़ ।