बस्ती। आज से बभनान चीनी मिल में विधि विधान पूर्वक गन्ना पेराई सत्र का शुभारम्भ किया गया। बभनान चीनी मिल के मुख्य महाप्रबंधक अजय कुमार दुबे ने डोंगे का किया हवन पूजन। इस मौके पर गन्ना महाप्रबंधक पीके चतुर्वेदी, उप प्रबंधक आरसी राय,गोंडा के गौरा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक प्रभात वर्मा,गन्ना समिति गौर के चेयरमैन प्रतिनिधि महेश सिंह,बभनान गन्ना समिति चेयरमैन प्रतिनिधि विनोद सिंह, केपी सिंह,निर्मल सिंह,जितेंद्र पांडे,डॉ रामनरेश सिंह मंजूल,पूर्व चेयरमैन हर्रैया भाजपा नेता ध्रुव नारायण सिंह सहित तमाम लोग रहे मौजूद।
बभनान की चीनी मिल में पेराई शुरू