बैंक ऑफ बड़ौदा का कैशियर 15 लाख का किया गबन, हुआ फरार
बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा संदेह के घेरे में,
इटावा। जनपद में थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा में तैनात कैशियर 14 लाख से ज्यादा रकम का गबन करके फरार हो गया है। बैंक मैनेजर ने फरार कैशियर के खिलाफ थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी कैशियर की तलाश में जुट गई है। वही कैशियर के परिजनों के गायब होने और अनहोनी की आशंका जताई है।
बैंक मैनेजर ए. के. सक्सेना ने बताया कि उनकी शाखा में सन्तोष मिश्रा कैशियर के पद पर तैनात है। उन्होंने 14 लाख 34 हजार 567 रुपये का गबन किया है। वह 15 नवम्बर से बैंक में गबन करके फरार है। उनके पैसे जेब मे डालने की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। उनके खिलाफ मेरी तरफ से थाना कोतवाली में मुक़दमा दर्ज करवाया है।
कैशियर की बेटी स्वाति ने बताया कि उनके पापा सन्तोष मिश्रा की रिटायरमेंट में ढाई साल शेष बचे है। और उनके ऊपर गबन के लगे आरोप बेबुनियाद है। वह 15 नबंवर से बैंक से ही लापता है। उन्हें फंसाने की साजिश की जा रही है।
सीओ सिटी चन्द्रपाल सिंह ने बताया कि बैंक मैनेजर ए.के. सक्सेना की तहरीर के आधार पर कैशियर सन्तोष मिश्रा के खिलाफ गबन करने का मुकदमा थाना कोतवाली में लिखा गया है। उनकी फोन की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। जल्द ही उनकी तलाश कर गिरफ्तारी कर ली जाएगी।