बीएचयू : सावरकर की फोटो के साथ छेड़छाड़ को लेकर छात्रों में तनाव


वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर में वीर सावरकर के फोटो के साथ छेड़छाड़ और उस पर ​कालिख पोतने को लेकर युवाओं में आक्रोश गहराता जा रहा है। छात्रों के आक्रोश को देख विश्वविद्यालय प्रशासन ने सोमवार की देर शाम इस मामले की विभागीय जांच के लिए टीम गठित कर दी है। तीन सदस्यीय टीम घटना की जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी।


विश्वविद्यालय के राजनीति विभाग के कक्ष संख्या 103 में वीर सावरकर के लगे फ्रेम फोटो को बीते सोमवार को कुछ शरारती तत्वों ने दिवार से उखाड़ कर उसमें ​कालिख पोत जमीन पर फेंक दिया। कक्षा में आये छात्रों ने जब वीर सावरकर का फोटो जमीन पर देखा तो भड़क गये। नाराज छात्रों ने छात्रनेता डा.अरूण चौबे,अधोक्षज पांडेय,अभय सिंह,अनिमेष पांडेय के साथ विभागाध्यक्ष,डीन और विश्वविद्यालय प्रशासन के अफसरों को सूचना देकर नाराजगी जताई। छात्रों के आक्रोश को देख विभागाध्यक्ष प्रो.अशोक कुमार उपाध्याय ने वीर सावरकर की नई फोटो लगवा दी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने मामले की गम्भीरता देख विभागीय जांच के लिए टीम गठित कर दी है। मंगलवार को छात्रनेता डा.अरूण चौबे,अभय प्रताप सिंह ने इस घटना की कड़ी निंदा कर 'हिन्दुस्थान समाचार ' से बातचीत में आरोप लगाया कि इस घटना को वामपंथी छात्र संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने अंजाम दिया है। इन संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता पूरे देश में ऐसा कुकृत्य कर रहे है। इन संगठनों ने जेएनयू में स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ कर देश के गौरव को धुमिल किया है। अब ऐसे तत्वों को चिन्हित कर इनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जरूरत है। इस सम्बन्ध में राजनीति विभाग के विभागाध्यक्ष का पक्ष ज्ञात नही हो पाया। 


गौरतलब हो कि बीएचयू के राजनीति विभाग में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, बाबा साहेब डा.भीमराव आंबेडकर और वीर सावरकर सहित कई महापुरुषों के चित्र लगे हुए हैं। विभाग के सभी कक्षाओं में तीन वर्ष पहले छात्रों और शिक्षकों के सहयोग से महापुरूषों का चित्र लगाया गया।