बुलंदशहर : किसान यूनियन के लोग हटाए गए फ्रंट कोरिडोर का कार्य शुरू

बुलन्दशहर। उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर में फ्रंट कॉरिडोर के तहत बढ़े हुए मुआवजे की मांग को लेकर आज किसानों-प्रशासन में टकराव के आसार तो बढ़े लेकिन प्रशासन और भारी पुलिस बल ने किसानों और भाकियू के कार्यकर्ताओं को कार्यस्थल से हटा रेक उतारने का कार्य शुरू करा दिया। इस दौरान एक किसान की  हालत भी बिगड़ गयी, जिसको प्रशासन ने एम्बुलेंस से हॉस्पिटल भेज दिया। फिलहाल मौके पर कार्य शुरू है औऱ प्रशासन किसानों की हर जायज मांग मानने को तैयार है।


 बुलन्दशहर के खुर्जा में फ्रंट कॉरिडोर की अधिग्रहण जमीन के मुआवजे को लेकर किसान आंदोलन रत है जिस स्थान पर किसान धरना दे रहे थे, कल डीएम-एसएसपी ने जाकर किसानों से बात करते हुए राष्ट्रहित के कार्य में बाधा नहीं पैदा करने की अपील करते हुए निर्माण कार्य में सहयोग प्रदान करने की बात कही थी वहीं दूसरी ओर किसान नेता ने मांग पूरी होने तक धरना प्रदर्शन जारी रखने का एलान कर रेलवे की रेक उतारने का कार्य रोक दिया। किसानों ने अड़ियल रुख के चलते आज भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुँचा और पहले वार्ता की जब भी किसान और भाकियू के कार्यकर्ता नही माने तो उनको कार्यस्थल से जबरन हटा दिया , इस दौरान पुलिस की हाथापायी हुई तो किसानों ने नारे बाज़ी भी की, लेकिन एसडीएम लगातार किसानों से माइक पर देश हित के कार्य में बाधा नही पहुचाने व लोकव्यवस्था को नुकसान नही पहुचाने की अपील करते दिखे।


 उधर मौके पर मौजूद प्रशासन  ऐडीएम ने जानकारी दी की किसानों की सभी जायज मांग ली गयी है, यदि अन्य कोई और मांग जायज होगी तो उनको माना जायेगा, लेकिन देश हित के कार्य को किसी हालत में नही रोका जायेगा।