छठ पूजा के दौरान हादसा, आजमगढ़ में नाव पलटी


 आजमगढ़। छठ पूजा के दौरान  सेल्फी लेने पर हुआ आजमगढ़ में एक बड़ा हादसा हो गया है। गौरी शंकर घाट के पास नाव पलटने से 6 लोग नदी में गिरे गये। हालांकि 5 लोगों को बचा लिया गया। एक युवक नदी में लापता है पुलिस प्रशासन ने गोताखोर को लगा तलाश की कार्यवाही की है।