डीएम ने रात्रि में गौशाला का  किया निरीक्षण


एटा। जिलाधिकारी सुखलाल भारती ने मुख्यमंत्री जी प्राथमिकता वाले कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को रात्रि में विकासखंड सकीट क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम वाहिदवीवीपुर एवं मलावन में बनाई गई गौशाला का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने सर्वप्रथम वाहिदवीवीपुर में आरईएस द्वारा 120 लाख की लागत से बनाए गए गौ संरक्षण केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने निरीक्षण के दौरान पाया कि निरीक्षण के समय वाहिदवीपुर गौशाला में 334 पशु एवं 120 पशु मलावन गौशाला में मौजूद मिले, निर्देश दिए कि पशुओं हेतु बनाये गए सेडों में ठण्ड से बचाव हेतु इंतज़ाम अतिशीघ्र किये जायें, जिससे कि पशुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। गौसंरक्षण केन्द्र की वेरीकेटिंग में जो भी कमियां हैं उन्हें शीघ्रता से पूर्ण किया जाए। 


            डीएम सुखलाल भारती ने कहा कि गौसंरक्षण केन्द्र में भूमि के समतलीकरण की कार्यवाही में हीलाहवाली न बरती जाए। ग्राम प्रधान सुरेश चंद्र, सचिव बलराम सिंह द्वारा गौशाला की जो भी कमियां हैं उन्हें तत्कालदूर किया जाए, अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्यवाही सचिव, प्रधान के खिलाफ होगी। गौशाला में पशुओ की देखभाल कर रहे संतोष, जसवीर, योगेंद्र, जोगेश , कन्हैयालाल द्वारा पशुओं की बेहतर देखभाल की जाए, पशुपालन विभाग के चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाए।