इटावा। अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग परिवहन को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर उपजिलाधिकारी सदर सिद्धार्थ एवं क्षेत्राधिकारी शहर चंद्रपाल सिंह के नेतृत्व में गठित टास्क फोर्स द्वारा गुरुवार प्रातः चलाये गए सघन चेकिंग अभियान में इटावा -ग्वालियर मार्ग एवं सुनवारा -इकदिल बाई पास आदि की घेरा बंदी करके गिट्टी,मोरंग के अवैध एवं ओवरलोड दो दर्जन से अधिक ट्रकों को पकड़ कर सीज किया गया। पकड़े गए ट्रकों से बीस लाख से अधिक राजस्व बसूल किया जाना बताया जा रहा है। औचक रूप से की गयी सघन चेकिंग कार्यबाही को लेकर खनन माफियाओं व ट्रक चालकों में हड़कंप की स्थिति व्याप्त हो गयी तथा तमाम ट्रक विपरीत मार्गो पर भागते नजर आए तो कई ट्रक पुनः मध्यप्रदेश सीमा में भाग निकलने में कामयाब रहे।
अवैध खनन वाहनों के परिवहन की सूचना पर जिलाधिकारी जे बी सिंह के निर्देश पर आज प्रातः उपजिलाधिकारी सदर सिद्धार्थ द्वारा क्षेत्रधिकारी शहर चंद्रपाल सिंह के साथ टास्क फोर्स में खनन अधिकारी ब्रजविहारी प्रसाद ,संभागीय परिवहन अधिकारी सौरभ कुमार,पी टी ओ अरविंद कुमार जैसल आदि को साथ लेकर इटावा-ग्वालियर वाई पास से लेकर सुनवारा वाई पास मार्ग पर सघन छापामार कार्यवाही की गयी।स्थानीय पुलिस के सहयोग से मार्गो पर परिवहन करने बाले सभी खनन वाहनों को रोक कर साइड से खड़े करा दिए गए। इसी बीच टास्क फोर्स द्वारा मिली सूचना पर इटावा -ग्वालियर मार्ग व ग्राम कामेत के समीप स्थित आजाद होटल के पास छापा मारा गया जहाँ पर छुपकर खड़े एक दर्जन से अधिक ट्रकों को पकड़ लिया गया।उपजिलाधिकारी सदर द्वारा टास्क फोर्स टीम के साथ सुनवारा वाई पास मार्ग पर खड़े कराए गए सभी ट्रकों की जांच कराने के बाद अंडर लोड एवं वैध प्रपत्रों के साथ पाए गए सभी ट्रकों को बारी बारी से छोड़ दिया गया जबकि अवैध व ओवरलोड खनन वाहनों को जब्त कर सीज कार्यबाही की गयी। टास्क फोर्स द्वारा अचानक छापामार कार्यवाही की सूचना पर खनन माफियाओं व ट्रक चालकों में ऐसा हड़कंप मचा कि तमाम ट्रक बीच रास्ते से वापस भाग लिए।जिसमें कुछ ट्रकों ने आगरा एवं चकरनगर मार्गों पर तो कई ट्रकों ने वापस मध्यप्रदेश की ओर भागकर जान बचाने में कामयाब हो गए।
टास्क फोर्स द्वारा की गयी एक बड़ी कार्यबाही पर उपजिलाधिकारी सदर ने बताया कि अवैध व ओवरलोड खनन परिवहन की सूचना एवं जिलाधिकारी के निर्देश पर सघन चेकिंग कार्यबाही की गयी है जिसमें इटावा -ग्वालियर मार्ग एवं सुनवारा -इकदिल वाई पास मार्ग से गिट्टी, मोरंग के अवैध एवं ओवरलोड 28 ट्रकों को पकड़ा गया गया है।जिन पर परिवहन विभाग एवं खनन विभाग द्वारा कार्यबाही की जा रही है।उपरोक्त ट्रकों से बीस लाख से अधिक राजस्व वसूल किये जाने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की चेकिंग कार्यबाही लगातार चलेगी।किसी भी दशा में अवैध रूप से खनन का परिवहन एवं ओवर लोडिंग नहीं होने दी जावेगी।
छापामार कार्यबाही के दौरान गिट्टी एवं मोरंग के अवैध व ओवरलोड पकड़े गए ट्रकों पर कार्यबाही के संबंध में संभागीय परिवहन अधिकारी श्री कुमार एवं परिवहन कर अधिकारी (पी टी ओ) ने बताया कि पकड़े गए ट्रकों से ओवरलोडिंग कार्यबाही में लगभग 13 लाख से अधिक का जुर्माना बसूल किया जावेगा।तो वहीं खनन अधिकारी श्री प्रसाद ने बताया कि सभी पकड़े गए अवैध खनन के ट्रकों से प्राथमिक आंकलन में आठ लाख से अधिक जुर्माना बसूल किये जाने का अनुमान है। इस प्रकार पकड़े गए 28 ट्रको से उपरोक्त खनन एवं परिवहन विभाग द्वारा लगभग 21 लाख रुपये अथवा इससे अधिक राजस्व बसूल किये जाने का अनुमान बताया गया है।
टास्क फोर्स टीम द्वारा की गयी एक बड़ी छापामार कार्यबाही के दौरान थानां बढ़पुरा प्रभारी अंजन कुमार सिंह, चौकी उदी पुलिस प्रभारी सनत कुमार,टी टी चौकी प्रभारी लाल सिंह, रेलवे लाइन चौकी प्रभारी नितेन्द्र बशिष्ठ सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स उपस्थित रहा।
इटावा में अवैध खनन पर हुई कार्रवाई