कानपुर। महानगर में राष्ट्रपति के आगमन को लेकर तैयारियां आजकल जोरों पर है । प्रशासनिक अमले ने राष्ट्रपति के स्वागत के लिए कई तरह के सुरक्षा इंतजाम किए है तो वहीँ राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर वायुसेना ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली है इसी कड़ी में शुक्रवार को वायुसेना ने राष्ट्रपति के आगमन से पूर्व हेलीकॉप्टरो को चकेरी एयरपोर्ट से सीएसए तक उड़ाया और उनकी लैंडिंग भी कराई । सफलता पूर्वक लैंडिंग के बाद सेना के अफसरों ने प्रशासनिक अफसरों के साथ गहन मंथन भी किया और शुक्रवार को अचानक बदले हुए मौसम पर चर्चा करते हुए शनिवार के मौसम पर मौसम विभाग के अधिकारियों से जानकारी भी ली गई ।
फिलहाल अफसरों का मानना है कि मौसम में आ रहे बदलाव के चलते अभी हेलीकॉटर लैंडिंग को लेकर कुछ भी कह पाना संभव नही होगा ।
कानपुर : राष्ट्रपति आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर