कार्तिक पूर्णिमा को मंदाकिनी में स्नान करते हैं श्रद्धालु

चित्रकूट। तीर्थक्षेत्र चित्रकूट में कार्तिक पूर्णिमा बेहद धूम-धाम से मनायी जाती है | इस दिन देश के विभिन्न प्रांतो से आये लाखो श्रदालु माँ मन्दाकिनी में स्नान कर भगवान मत्यगेंद्रनाथ शिव मंदिर में पूजा अर्चना करते है | वंही कार्तिक मास स्नान करने वाली महिलाए मंदाकिनी तट पर गंगा जी और भगवान श्री कृष्ण की विधिवत पूजन-अर्चन कर दीप दान कर अपने उपवास का समापन करती है ।। ऐसी मान्यता है कि इस दिन तीर्थक्षेत्र व गंगा में स्नान करने का विशेष महत्व होता है । इसी धारणा के चलते आज भी लाखों श्रदालु माँ मंदाकिनी में स्नान करने चित्रकूटधाम पँहुचते है।