कैडिला ने जाइडस का शेष हिस्सा खरीदा


जाइडस कैडिला के नाम से भी चर्चित दवा निर्माता कैडिला हेल्थकेयर लिमिटेड (सीएचएल) ने अपनी सहायक इकाई जाइडस टेक्नोलॉजिज लिमिटेड (जेडटीएल) में 1.62 करोड़ रुपये में शेष 15 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है। दर्द, हार्मोन और ह्रदय संबंधी समस्याओं के उपचार की नई दवा वितरण प्रणाली (एनडीडीएस) के निर्माण और विपणन में लगी जेडटीएल में सीएचएल की 85 प्रतिशत हिस्सेदारी पहले से ही थी। सितंबर तिमाही में कैडिला हेल्थकेयर का समेकित कर-पूर्व लाभ (पीबीटी) 77 प्रतिशत घटकर 122.4 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 535 करोड़ रुपये था। दूसरी तिमाही में कंपनी की समेकित कुल आय 3,393 करोड़ रुपये पर रही, जो पिछले साल की समीक्षाधीन अवधि में दर्ज की गई 2,991 करोड़ रुपये के मुकाबले 13 प्रतिशत तक की वृद्घि है। 


व्यवसाय में वृद्घि कैडिला हेल्थकेयर के भारतीय व्यवसाय में सालाना आधार पर 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी की मदद से संभव हुई है। कंपनी के भारतीय व्यवसाय ने वित्त वर्ष 2020 की दूसरी तिमाही में 1,430 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की। दूसरी तरफ, अमेरिका में कंपनी का व्यवसाय सालाना आधार पर 10 प्रतिशत तक बढ़ा। एशिया के उभरते बाजारों, अफ्रीका, लैटिन अमेरिका में सीएचएल का व्यवसाय 8 प्रतिशत तक बढ़ा।