कुशीनगर मस्जिद विस्फोट मामले में चार लोग गिरफ्तार


कुशीनगर के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के बैरागी पट्टी गाव में 11 तारीख को दिन में हुए मस्जिद में विस्फोट के बाद पुलिस ने मस्जिद के मौलवी अजीमुद्दीन सहित कुल 7 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने पहले ही इस मामले में मौलवी सहित 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं मुख्य अभियुक्त कुतुबुद्दीन जिसके द्वारा विस्फोटक मस्जिद में लाकर रखा गया था। उसे पुलिस ने गोरखपुर से हिरासत में लिया है और उसका पोता असफाक जो विस्फोट के दिन पुलिस के साथ मस्जिद में लाल टीशर्ट पहने खड़ा था। वह उसी दिन से घर छोड़कर हैदराबाद फरार हो गया था। जिसको एटीएस की टीम ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। वहीं इस सारे मामले में एटीएस सहित कई टीमें इस दोनों से पूछताछ में जुटी हुई हैं। गिरफ्तार चारो लोगों को जेल से पुलिस ने रिमांड पर लिया है ताकि आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर इस मामले की तह तक जाया जा सके। विस्फोट के बाद से ही पूरे गाँव मे सन्नाटा फैला हुआ है इसके साथ ही मस्जिद के बाहर पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। सारे मामले पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र मामले की गंभीरता को देखते हुए गोल मटोल जबाब दे है हैं। साथ ही सभी टीमें अभियुक्तों से पूछताछ कर रहीं हैं ताकि मामले की तह तक जाया जा सके। कुशीनगर घटना के दिन गिरफ्तार असफाक खुद को सेना में मेडिकल कार्प्स का मेजर बता  रहा था।