लूजर फडणवीस नहीं मोदी है - दयानंद पांडे की फेसबुक वॉल से


जो लोग देवेंद्र फडनवीस को लूजर बता रहे हैं , वह लोग मोतियाबिंद के मारे हुए हैं या फिर भाजपा के चाटुकार हैं। सही माने में लूजर हैं नरेंद्र मोदी और अमित शाह। अगर जीतने पर आप मोदी है मुमकिन है की हुंकार भर सकते हैं। अमित शाह को चाणक्य बता सकते हैं। तो हारने पर लूजर कहने की क्षमता भी विकसित कीजिए। इस लिए भी कि सुबह-सुबह राष्ट्रपति शासन हटाने के लिए कैबिनेट में निहित शक्तियों का दुरूपयोग देवेंद्र फडनवीस ने नहीं , नरेंद्र मोदी ने किया था। शिवसेना को ढक्क्न बनाने की आतुरता नरेंद्र मोदी को ही थी। तो महाराष्ट्र प्रसंग में लूजर , पापी और अपराधी सभी कुछ नरेंद्र मोदी ही हैं। अमित शाह ही हैं , कोई और नहीं। अब अलग बात है कि उद्धव ठाकरे की बनने वाली सरकार सचमुच ज़्यादा दिन चलने वाली नहीं है। कांग्रेस का समर्थन का इतिहास बहुत ख़राब है , इस लिए यह बात कहनी पड़ रही है। फ़िलहाल तो वाट्स अप पर अमित शाह के पैंट उतार देने का एक नॉनवेज लतीफ़ा वायरल हो चला है। पवार के पावर का झुनझुना बजाते हुए।