मध्य प्रदेश की सीमा पर अवैध खनन परिवहन जारी


इटावा। एमपी से अवैध मौरंग खनन परिवहन कर ला रहे ट्रकों के खिलाफ संयुक्त रूप से अभियान चलाकर पांच ट्रक पकड़े गए। इनके खिलाफ जीएसटी, सेल टैक्स और आयकर विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है। उपरोक्त कार्रवाई से एक बार फिर खनन माफियाओं में खलबली मच गई। 


जिलाधिकारी जितेंद्र बहादुर सिंह के निर्देशन में सोमवार रात्रि समय उपजिलाधिकारी चकरनगर सत्य प्रकाश मिश्र और नायब तहसीलदार सुधीर सिंह द्वारा संयुक्त रूप से अवैध खनन परिवहन के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिसमें मध्य प्रदेश से अवैध खनन करके ला रहे तीन ट्रक हनुमंतपुर चौराहे से बल्लो गढिया रोड पर और दो ट्रक पाण्डरी बाबा मार्ग पर पकड़े गए। एसडीएम के मुताबिक उपरोक्त पांचों ट्रक ओवरलोड पाए गए। इसके अलावा तीन ट्रक का टैक्स बकाया पाया गया और दो ट्रक चालकों पर ड्राइवर लाइसेंस नहीं पाया गया। उपरोक्त पांचों ट्रक सहसों पुलिस के सुपुर्द कर दिए गए हैं। ट्रकों पर सेल टैक्स, परिवहन विभाग और जीएसटी के मुताबिक कार्रवाई की जा रही है और आगे भी जारी रहेगी। इस मौके पर मौजूद पुलिस क्षेत्राधिकारी चकरनगर एससन वैभव पांण्डेय ने भी एसडीएम का बात का समर्थन किया।