मथुरा जिले में पराली जलाने के मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 16 किसानो को पराली जलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है, और 300 से अधिक पर किसानों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
मुकदमा छाता, कोसीकलां और शेरगढ़ के किसान शामिल हैं।
वहीं पराली जलाने की सूचना मिलने के बाद भी किसानों को न रोक पाने और लापरवाही बरतने पर दो कृषि कर्मी, एक लेखपाल को निलंबित कर दिया है, और एक संविदा कर्मी को बर्खास्त कर दिया गया है। 300 किसानों को नोटिस जारी कर करीब 13 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
जिला प्रशासन को मथुरा के छाता, कोसीकलां, शेरगढ़ व चौमुहां इलाके में सेटेलाइट से पराली जलाने की लगातार सूचनाएं मिल रही हैं। इस पर अंकुश लगाने के लिए डीएम सर्वज्ञराम मिश्र ने 39 अफसरों की ड्यूटी लगाई है।
मथुरा में पराली जलाने पर की प्रशासन ने कार्यवाही