नोएडा। रात्रि के समय एक लड़की (पीड़िता )उम्र 21 वर्ष अपने परिचित के साथ अपने घर से सेक्टर 63 सी ब्लॉक में खाली पड़े प्राधिकरण की जमीन पर आधार कार्ड व पैन कार्ड लेकर मिलने आई जहां पर उसके परिचित द्वारा नौकरी दिलवाने के नाम पर झांसा देकर उसको बुलवाया गया था बाद में परिचित बद नियति से छेड़छाड़ करने लगा तभी पीछे से कुछ अन्य लड़के भी वहां पर पहुंच गए और युवती के साथ दुष्कर्म किया।पीड़िता थाने आई तत्काल पीड़िता की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर मेडिकल एवं चिकित्सा परीक्षण हेतु जिला अस्पताल रवाना किया गया अभियुक्तों की सुराग रसी एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस की टीमें बनाई गई ।लगातार प्रयास के बाद एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है। कुछ संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ हो रही है । अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है शीघ्र घटना का पूर्ण अनावरण किया जाएगा।
नोएडा में रेप की वारदात एक गिरफ्तार