बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में विगत 2 वर्षों से किचन गार्डन बनाने के आदेश जारी किए जा रहे हैं।बेसिक स्कूलों में बच्चों को मौसमी सब्जियों की उपयोगिता और पोषक तत्वों के बारे में जानकारी बढ़ाने व इसके माध्यम से अभिभावकों को जागरूक करने के उद्देश्य से किचन गार्डन की व्यवस्था लाई गई है।विगत 2 वर्षों में कई विद्यालयों ने आदेश के बावजूद किचन गार्डन नहीं बनाए।लेकिन अब शासन द्वारा किचन गार्डन के रखरखाव के लिए वार्षिक ₹5000 की राशि जारी की जा रही है।अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने पत्र भेजकर कहा कि जिन विद्यालयों में जमीन है लेखपाल से उस जगह को चिन्हित कराकर किचन गार्डन बनाए जाने के निर्देश दिए हैं।साथ ही शहर के जिन विद्यालयों में जमीन नहीं है,उनकी छतों व अन्य स्थानों पर इसकी व्यवस्था की जाएगी।बीएसए डॉ लक्ष्मीकांत पांडे ने बताया कि शासन के निर्देशों का पालन कराया जाएगा।
प्राथमिक विद्यालयों में बनाना होगा किचन गार्डन