प्रशासनिक लापरवाही मे कार्यवाही


रामपुर: जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती करते हुए क्षेत्रवार भ्रमण शील रहकर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए थे।


इस संबंध में आयोजित बैठक के दौरान स्पष्ट निर्देश दिए जाने के बावजूद भी एक जोनल मजिस्ट्रेट एवं चार सेक्टर  मजिस्ट्रेटों की लापरवाही सामने आई है। जिसमें जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किए गए एआईजी स्टांप अशोक कुमार, सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में जिम्मेदार सब रजिस्टार  भरत कुमार जमुनानी, एफएसओ अशोक कुमार मिश्र, सब रजिस्टार करुणेश वर्मा, तथा जेई पीडब्ल्यूडी सूरजभान अपनी ड्यूटी स्थल से गैरहाजिर रहे।


 जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों की लापरवाही के बारे में अधिकारियों के शासन स्तर के उच्च अधिकारियों के साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय को कठोरतम कार्यवाही हेतु पत्र भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि गैरहाजिर अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि दे दी गई है।


हालांकि अधिकारियों की लापरवाही प्रदेश के अति संवेदनशील मामले के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के दौरान आमजन की सुविधा और सुरक्षा से जुड़ा है इसलिए लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सभी जिम्मेदार अधिकारी अपनी ड्यूटी को गंभीरता पूर्वक करें। मुख्यालय न छोड़ने के सम्बंध में पहले ही स्पष्ट निर्देश जारी किए जा चुके है इसलिए मुख्यालय से बाहर होने की दशा में भी निश्चित रूप से कार्यवाही की जाएगी।