रामकृष्ण मिशन वृंदावन के अस्पताल के उद्घाटन समारोह में सम्मिलित होंगे राष्ट्रपति

मथुरा के वृंदावन में तीर्थनगरी में 28 नवंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम निर्धारित हो चुका है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 28 नवंबर को रामकृष्ण मिशन अस्पताल में एक उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे। इसके मद्देनजर प्रशासनिक अधिकारी आगमन की तैयारियों और सुरक्षा का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने रामकिशन मिशन अस्पताल, वेदांत मंदिर व अक्षय पात्र में भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने वीवीआईपी के गुजरने वाले सभी मार्गों व कार्यक्रम स्थलों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश अधीनस्थों को दिये। वीवीआईपी दौरे को लेकर नगर निगम ने चुंगी चौराहे से लेकर पवनहंस हेलीपैड तक अतिक्रमण हटवाया गया। निगम ने अतिक्रमणकारियों से जुर्माना भी वसूला। वहीं, मथुरा रोड पर जगह जगह सड़क निर्माण व पैचवर्क का कार्य किया जा रहा है। जलनिगम द्वारा सीवर लाइन के लिए तोड़ी गई सड़क का भी निर्माण किया जा रहा है।


Popular posts