रामपुर। आज यहाँ हज़रत मोहम्मद साहब की जशन ए मोहम्मदी ईदून मिला नबी का जुलूस निकालकर कर जश्न मनाया गया। इस्लाम में ऐसी मान्यता है कि मोहम्मद साहब सुबह को योमे पैदाइश हुए थे और शाम में मोहम्मद साहब का विसाल हुआ था ।मुस्लिम समुदाय इस प्रथा को पूर्ण रूप से मानता है। जश्न ए नबी मोहम्मद साहब मुसलमान के आखिर पैग़बर थे और मुस्लिम समाज आज के दिन सुबह को चाय ब्रेड यानी नाश्ता वितरण करता है। और शाम में बिरयानी तयरी , आदि का वितरण किया जाता है। हज़रत मोहम्मद साहब का जुलूस ए मोहम्मदी अजीतपुर से होता हुआ मज़ार हाफिज़ साहब रहमत तुल्ला में जाकर संपन्न होता है।
रामपुर : निकाला गया जुलूस ए मोहम्मदी