अखण्ड भारत में लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा एंव पत्रकारिता में उच्च आदर्श कायम करने के उद्देश्य से *प्रेस परिषद* की कल्पना की गई थी। परिणाम स्वरूप चार जुलाई 1966 को भारत में एक प्रेस परिषद की स्थापना की गई जिसने 16 नंवबर 1966 से अपना विधिवत कार्य शुरू किया। तब से लेकर आज तक प्रतिवर्ष 16 नवंबर को *राष्ट्रीय प्रेस दिवस* के रूप में मनाया जाता है।