सरकारी उद्घाटन से पहले सपाइयों ने किया इटावा सफारी का उद्घाटन


इटावा। मुलायम के जन्म दिन पर समाजबादियों ने लायन सफारी का जबरन किया फीता काटकर उद्धघाटन  कर दिया। सपा के एससी एसटी प्रदेश महासचिव डाँ भूपेंद्र सिंह दिवाकर ने अपनी टीम के साथ सफारी का किया उद्धघाटन  कर दिया। बताते चलें कि 24 तारीख को वन मंत्री द्वारा होना था ये उद्धघाटन, लेकिन उससे पहले ही मुलायम के जन्मदिन पर सपा के दिलयर युवा नेता ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा बनाई गई सफारी का उदघाटन कर दिया।


जिले भर में इस बात की चर्चा जोर पकड़ती जा रही है।की उद्धघाटन की नियत तिथि को सपाइयों ने दिखाया ठेंगा और मुलायम के जन्म दिन पर कर दिया उद्धघाटन ।


मिली जानकारी के अनुसार मौजूद गार्डों से दंबगई दिखाकर गेट खुलवाया गया ।उनके रोकने के बाबजूद भी इस सपाइयों ने अपनी निजी सफारी समझकर उद्धघाटन किया ।