सिपाही ने की आत्महत्या 

 


बुलन्दशहर में एसओजी में तैनात सिपाही ने अवसाद  के चलते कोतवाली के सामने बने पुरानी तहसील क्वार्टर में कनपटी पर  पिस्टल से गोली मारकर आत्म हत्या कर ली। पुलिस ने मृतक सिपाही का शव पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मृतक सिपाही शेर सिंह धामा बागपत का रहने वाला है।पुलिस की माने तो मृतक सिपाही की बहन प्रेमी संग फरार हो गयी थी, जिसके चलते सिपाही अवसाद ग्रस्त था।
वीओ 1- गोली लगा ये शव है बागपत में रहने वाले सिपाही शेर सिंह घामा का,  जो इन दिनो बुलन्दशहर की एसओजी में तैनात था। दरअसल शेर सिंह धामा बुलन्दशहर कोतवाली नगर के सामने बनी पुरानी तहसील के क्वार्टर में रहता था। रविवार की रात को सिपाही शेर सिंह धामा ने अपने फुफेरे भाई की इसी कमरे में बर्थडे सैलीब्रेट किया था। मृतक के फुफेरे भाई की माने तो रात को शराब पीकर सो गये थे, मगर सुबह गोली की आवाज सुनी तो देखकर दंग रह गया, सामने शेर सिंह धामा का शव पडा था। पुलिस ने मौके से  इस पिस्टल को बरामद कर लिया है और शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।