बरेली। रेल यात्रा के दौरान विदेशी यात्री माइकल ब्लोनेक के साथ धोखाधड़ी करने वाले टी टी ई के खिलाफ रेलवे ने जांच शुरू कर दी है।
बताते चलें कि लखनऊ से काठगोदाम की यात्रा के दौरान टी टी ई ने सीट देने के नाम पर यात्री से वसूले थे 2000 रुपये बदले में 500 रुपए की रसीद थमाई थी।यात्री ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से ट्वीट कर की थी शिकायत।जिसके बाद पूर्वोत्तर रेलवे (इज़्ज़तनगर) ने की है कार्यवाही।