उत्तर प्रदेश की खुशबू ने इंटरनेशनल ताइक्वांडो में जीता गोल्ड मेडल


 प्रयागराज। भारत की तरफ से प्रयागराज की खुशबू निषाद ने 49 किग्रा सीनियर महिला वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर शहर ही नहीं पूरे देश का नाम रोशन किया है। इनके क्लासिक ओपन इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप के फाइनल राउंड में उन्होंने मलेशिया की प्रसिद्ध ध्वनि को पराजित किया इस प्रतियोगिता में 7 देशों ने हिस्सा लिया था। खुशबू पूर्व पार्षद नंदलाल निषाद की बेटी है। विकास समिति प्रयागराज द्वारा शहर आगमन पर प्रतिभा को स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी एव विधायक उज्जवल रमण सिंह द्वारा सम्मानित किया जाएगा।