बुलन्दशहर। यूपी के बुलन्दशहर में एक बार फिर प्रदूषण बढने लगा है। गुरूवार को एक्यूआई का स्तर 404 पहुंच गया, बुलन्दशहर में धुन्ध छायी रही। लोगो को सांस लेने में जहां परेशानी का सामना करना पडा, वही आंखों में भी जलन की समस्या से दो चार होना पडा। अस्पतालों में प्रदूषण के कारण सांस के रोगियो की संख्या भी बढ रही है। पुलिसकर्मी व यातयात पुलिसकर्मी प्रदूषण से बचने के लिए मास्क लगाकर डयूटी करते नजर आ रहे है। हांलाकि प्रदूषण प्रदूषण को लेकर बुलन्दशहर के जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद भर में पीछले 15 दिनों में प्रशासन ने बडी कार्रवाई की है। अधिकारियों की माने तो 15 दिन में बुलंदशहर में वायु प्रदूषण फैलाने पर कुल 9.42 लाख का जुर्माना वसूला गया है जब कि
19 लोगो पर हुई रिपोर्ट दर्ज। कूड़ा जलाने पर 3 कर्मचारियों की किया गया निलंबित। कुल मिलाकर बुलन्दशहर में 437 लोगो पर वायु प्रदूषण फैलाये जाने पर कार्रवाई की गयी है। सही नही 14 व 15 नवम्बर तक के लिए कक्षा 12 तक के स्कूलो को भी बन्द करा दिया गया है। मगर प्रशासन की प्रदूषण नियंत्रण की कवायद नाकाफी है, और लोग परेशान है।
यूपी में पॉल्यूशन का स्तर बढ़ा