लखनऊ : सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल


लखनऊ। एक दिन पहले सोशल मीडिया पर हवा बनाती रही लखनऊ पुलिस।
लखनऊ पुलिस सोशल मीडिया पर एक ही मैसेज को लगातार करती रही फारवर्ड 
मैसेज फॉरवर्ड करके बनाती रही सोशल मीडिया पर हवा।


दूसरे दिन सुबह से ही जगह जगह की फोटो खिंचवा कर सोशल मीडिया पर पुलिस करती रही अपलोड दिखाती रही अपने आप को चाक-चौबंद।


सोशल मीडिया पर सुरक्षा का दावा करने वाली लखनऊ पुलिस के दावे दोपहर बाद पूरी तरह से हो गए ध्वस्त।


दोपहर बाद पुलिस के दावे पूरी तरह से हो गए फेल।
पत्रकारों पर चली बंपर लाठियां चौथा स्तंभ कहे जाने वाली मीडिया की गाड़ियों में लगाई गई आग।
डालीगंज, खदरा पुराने लखनऊ हजरतगंज समेत कई जगह पर स्थिति पूरी तरह से रही तनावपूर्ण प्रदर्शनकारियों को कंट्रोल करने में पुलिस रही नाकाम।


प्रदर्शनकारियों ने नवाबों के शहर लखनऊ में जमकर मचाया उत्पात कई गाड़ियों में लगाई आग दो चौकियों को भी किया गया आग के हवाले स्थिति पुलिस कंट्रोल से बाहर रही।


अब देखने वाली बात यह होगी कि बात बात पर पुलिस पर कार्रवाई करने वाले पुलिस के आला अधिकारियों पर भी कोई कार्यवाही होती है या नहीं।
जिम्मेदार पुलिस के आला अधिकारियों को क्या दिखाया जाएगा लखनऊ से बाहर का रास्ता


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ी नाराजगी जताई है अब लखनऊ पुलिस  प्रदर्शनकारियों को चिन्हित करके उनकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है जगह-जगह पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।


उत्तर प्रदेश के पुलिस मुखिया को डंडा लेकर उतरना पड़ा रोड पर।
हालात बद से बदतर होते देख प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने खुद संभाली कमान।
 तब जाकर माहौल हुआ कंट्रोल में। अब इस वक्त शहर में स्थिति शांतिपूर्ण। लेकिन हालात ऐसे कि कभी भी प्रदर्शनकारी फिर माहौल खराब करने का कर सकते हैं प्रयास।