लखनऊ विश्वविद्यालय में लॉ की परीक्षायें निरस्त


लखनऊ विश्वविद्यालय में लॉ की परीक्षाएं निरस्त कर दी गई हैं। और पेपर लीक मामले की जांच एसटीएफ को सौंप दी गई है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा की नई तारीख बाद में घोषित की जाएगी।
 बताते चलें कि पिछले दिनों एक छात्रा व प्रोफ़ेसर के बीच वार्ता का ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें छात्रा प्रोफ़ेसर से परीक्षा में आने वाले प्रश्नों के बारे में जानकारी मांग रही थी। ऑडियो वायरल होने के बाद से छात्रों का विरोध प्रदर्शन बढ़ गया था और वह जाँच की माँग कर रहे थे।