मथुरा। दिव्यांग बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
मथुरा में कल्याण करोति विद्यालय में विश्व विकलांग दिवस का कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया और उनमें से कुछ विद्यार्थियों ने शिक्षा के स्तर पर सबसे प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने स्कूल को गौरवान्वित किया। सभी विद्यार्थियों को भी इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया और उनको प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए वहीं छोटे-छोटे विकलांग बच्चों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम और नृत्य कर सभी का मन मोह लिया।
जो कि दिव्यांग सेवा करते हैं। ऐसे लोगों को कल्याण करोति की तरफ से सम्मान समारोह मैं सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। महामंडलेश्वर स्वामी कैलाश चंद जी महाराज उन्होंने कार्यक्रम में आए सभी लोगों का सम्मान किया। वही कार्यक्रम में मौजूद पूर्व विधायक प्रदीप माथुर रविकांत गर्ग चेयरमैन उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड आदि लोग उपस्थित रहे। जिसमें संस्था के महासचिव सुनील कुमार शर्मा ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।
मथुरा में विश्व दिव्यांग दिवस कल्याण करोति में मनाया गया