संक्षिप्त खबरें



दिल्ली- CAB पर मोदी सरकार की ऐतिहासिक जीत,राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल पास,मोदी सरकार के पक्ष में 117 वोट,सरकार के विरोध में सिर्फ 92 वोट,शिवसेना ने राज्यसभा से वॉकआउट किया,मोदी सरकार ने विपक्ष को दिया झटका,नागरिकता संशोधन बिल 2019 पास।
लखनऊ- डीएम अभिषेक प्रकाश ने दिए निर्देश,महिलाओं को सुरक्षा-समस्याओं का निस्तारण ,महिला समस्या को त्वरित निदान किया जाए ,कलेक्ट्रेट परिसर में महिला प्रकोष्ठ स्थापित ,महिला प्रकोष्ठ संचालित कर दिया गया,आज कुल 4 प्रकरण महिला प्रकोष्ठ में आए ,सभी प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के निर्देश ,सम्बंधित अधिकारियों को दिए निर्देश- डीएम।
लखनऊ- बीजेपी के राज्य मुख्यालय पर बैठक ,मण्डल प्रवास की समीक्षा के साथ बैठक,जिला प्रवास की कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया,प्रदेश के 1918 सांगठनिक मण्डलों में प्रवास होगा,समितियों के गठन के लिए मण्डल प्रवास होगा,प्रवासी मण्डलों में प्रवास करेंगें बीजेपी नेता ,स्वतंत्र देव सिंह ने कार्ययोजना बनाई,प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल रहे मौजूद,मजबूत बूथ, सेक्टर व मण्डल संरचना बनेगी,पार्टी की अभेद्य व्यूह रचना तैयार होती है,स्वतंत्र देव सिंह ने समीक्षा के बाद कहा।


लखनऊ- लविवि के वीसी एसके शुक्ला ने की कार्रवाई,पेपर लीक मामले में आर.के सिंह निलम्बित,अशोक सोनकर को वीसी ने किया निलंबित,सिटी लॉ कॉलेज सेंटर निरस्त किया गय़ा,सिटी लॉ कॉलेज पर 5 लाख का जुर्माना लगाया, एलएलबी थर्ड सेमेस्टर की सभी परीक्षाएं रदद्। 


मेरठ - सिपाही के परिवार को आर्थिक मदद,सड़क हादसे में मृतक सिपाही के परिवार को मदद,मेरठ पुलिस परिवार ने 19.5 लाख की मदद की,SSP अजय साहनी की पहल पर पुलिस का योगदान, खरखोदा में तैनात कांस्टेबल की हुई थी मौत। 


शाहजहांपुर- चिन्मयानंद से 5 करोड़ की रंगदारी का मामला,जमानत मिलने के बाद छात्रा आज जेल से रिहा,रंगदारी मांगने के आरोप में जेल में बंद छात्रा रिहा,आरोपी छात्रा को हाई कोर्ट से जमानत मिली थी,छात्रा 25 सितंबर से जेल में बंद थी,छात्रा के 3 दोस्त अभी भी जेल में बंद है,जेल से छूटने के बाद छात्रा घर के लिए रवाना। 


मुरादाबाद- छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,अज्ञात कारणों के चलते की आत्महत्या,एसएससी परीक्षा की तैयारी कर रहा था छात्र,रामपुर का रहने वाला था छात्र पुष्पेंद्र,कोतवाली ठाकुरद्वारा क्षेत्र की घटना।


गोंडा - बहराइच रोड पर भीषण सड़क हादसा,डीसीएम वाहन ने कार को मारी टक्कर,भिड़ंत के बाद कार 2 बाइकों से टकराई,बाइक सवार 4 लोग हुए गंभीर घायल,दो घायलों की हालत गंभीर, लखनऊ रेफर,आर्यनगर पुलिस ने घायलों को भेजा अस्पताल,गोंडा बहराइच रोड पर पिपरा के पास की घटना।


सहारनपुर- नागरिकता संशोधन विधेयक  पर विरोध प्रदर्शन,देवबंद में मदरसा छात्रों ने जाम लगाया,बिल के विरोध में सड़कों पर किया प्रदर्शन,हाईवे पर उपद्रवियों ने कई गाड़ियां तोड़ी, देवबंद में मदरसा छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया।


मऊ- जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई, अवैध अस्पताल पर प्रशासन की छापेमारी,नगर मजिस्ट्रेट और सीएमओ कर रहे जांच,मिली कई खामियां, बंद करने के दिए निर्देश,आइकॉन अस्पताल को बंद करने के निर्देश,बिना लाइसेंस के चल रहा था अवैध अस्पताल,भर्ती मरीज जिला अस्पताल में स्थानांतरित,शहर के पुरानी तहसील के पास का मामला।