उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने किया सॉफ्टवेयर अपडेट


अलीगढ़। परिवहन निगम ने अपना सॉफ्टवेयर  अपडेट किया गया है। अब रोडवेज बसों में क्रेडिट-डेबिट कार्ड से खरीद सकेंगे टिकट।
जल्द ही अलीगढ़ परीक्षेत्र की सभी 675 बसों में एंड्रॉयड ई-टिकट मशीनें परिचालकों के हाथ में होंगी,जिससे यात्री अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड से टिकट के पैसों का भुगतान कर सकेंगे। परिवहन निगम ने अपना सॉफ्टवेयर अपडेट किया है। गाजियाबाद और लखनऊ की कुछ बसों में इसका ट्रायल जारी है।रोडवेज के अधिकारियों के मुताबिक अब टिकट मशीनों को परिचालक के अलावा कोई दूसरा व्यक्ति इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। इसके लिए उसमें फेस लॉक लगाया गया है।इसके बाद भी किसी भी प्रकार की गड़बड़ी सामने आई तो परिचालक जिम्मेदार होंगे।परिवहन निगम ने इस व्यवस्था को लागू करने के लिए सॉफ्टवेयर में बदलाव किया है।यात्री के टिकट खरीदने के बाद सीधे टिकट का पैसा रोडवेज के खाते में चला जाएगा।अलीगढ़ परिक्षेत्र प्रबंधक जेड ए नोमानी के मुताबिक जल्द ही टच स्क्रीन मशीनें परीक्षेत्र को मिलने की उम्मीद है।