आप मुझे सीधे किसी भी समस्या के बारे में कभी भी अवगत करा सकते है - एस एस पी इटावा

 



इटावा। पुलिस लाइन में आयोजित जनपद की पत्रकार वार्ता में नवनियुक्त एसएसपी इटावा आकाश तोमर ने अपने बारे में व्यक्तिगत जानकारी व अपना परिचय देते हुये कहा की में सर्वप्रथम अपना परिचय दे देता हूँ जिसमे उन्होंने बताया कि इससे पहले की नियुक्तियों में वे कानपुर ASP अंडर ट्रेनिंग रहे फिर बरेली एसएसपी व ADC गवर्नर रह चुके है  । वे जौनपुर ASP रहे, बरेली ASP व गाजियाबाद SP भी रहे । उन्होंने कहा कि लगभग मेंने प्रदेश के सभी क्षेत्रों में नौकरी कर ली है । अब यहाँ हम आप सभी के सहयोग से जनपद की हर एक अवैध गतिविधियों व घटना पर नजर रखेंगे । विशेष रूप से भू माफिया ,खनन माफिया ,सफेदपोश अपराधियो पर विशेष नजर भी रखेंगे । जनपद में महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुये अपने विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर जरूरी कार्यवाही भी करेंगे व उन्हें निर्देशित भी करेंगे । साथ ही विभाग की 112 सेवा की रूट चेकिंग के साथ डायल 100 हेल्पलाइन की शिकायतों की समीक्षा भी करेंगे। थानों में विवेचना में गुणवत्ता सुधार के लिये प्रत्येक रविवार को एक शिकायत दिवस भी आयोजित करने का प्रयास करेंगे । जनपद के जमीनी विवादों में भी विभागीय जांच करेंगे। उसके लिए किसी CO रेंक के अधिकारी को नियुक्त करने का पूरा प्रयास करेंगे । जनपद में आपसी समन्वय के लिये एक विशेष हेल्पलाइन नम्बर भी बनाएंगे जिससे की भ्रष्टाचार पर सीधी नजर रख सकें उसके साथ ही मैंने आप सभी को अपना नम्बर दिया है जिस पर आप मुझे सीधे किसी भी समस्या के बारे में कभी भी अवगत करा सकते है । साथ ही हम पुलिस विभाग के अपने सभी विभागीय अधिकारियों से बेहतर समन्वय भी बनाएंगे। कुछ विशेष वीकली रिजर्व प्रोजेक्ट भी शुरू करेंगें । CCTV, GPS से विशेष मामलों में मोनिटरिंग भी करेंगे । जनता की समस्या सुनेंगे और समय समय पर पुलिस की गलतियों को भी सुधारने का प्रयास करेंगे । उन्होंने पत्रकारों का आज की प्रेस वार्ता में विशेष रूप से सहयोग के लिये विशेष धन्यवाद भी दिया ।