ट्रक एवं तेज रफ्तार रोडवेज की आमने सामने की हुई भिड़ंत में एक दर्जन यात्री हुये घायल।
बुलंदशहर अनूपशहर अलीगढ़ हाईवे मार्ग पर नारायणपुर कोल्ड स्टोर के सामने ट्रक एवं तेज़ रफ़्तार रोडवेज की जबरजस्त हुई भिड़ंत।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दो महिलाओं के हादसे में हाथ पैर कटना गया बताया।
रोडवेज का मौके से ड्राइवर फरार बताया जा रहा है। घटना स्थल पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं।
घायलों को अलीगढ़ हायर सेंटर रेफर किया गया है।
यह हादसा रोड़वेज का टायर फटने से रोड़वेज अनियन्त्रित होकर ट्रक से कराई बताई जा रही है।