CAA के समर्थन में इटावा भाजपा की जनसभा 11 जनवरी को

इटावा। नागरिक संशोधन अधिनियम 2019 के समर्थन में प्रत्येक जनपद में जनसभा एवं पथ संचलन कार्यक्रम तय किए गए हैं । इसी क्रम में जनपद इटावा में आगामी शनिवार को प्रात 11:00 बजे राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में पूरे जनपद से भाजपा कार्यकर्ता एवं समस्त नागरिकों का एकत्रीकरण होगा । जहां एक जनसभा का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी उपस्थित रहेंगे । विशिष्ट अतिथि के रुप में लोकसभा सांसद , एससी एसटी आयोग के अध्यक्ष डॉ रामशंकर कठेरिया, सदर विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया, विधायक भरथना श्रीमती सावित्री कठेरिया उपस्थित रहेंगी । कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अजय धाकरे करेंगे । उक्त जानकारी आज आयोजित प्रेस वार्ता में बीजेपी जिलाध्यक्ष अजय धाकरे ने सिंचाई विभाग में संयुक्त रूप से दी ।
प्रेस वार्ता में सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि, जितना अधिकार भारत पर हिंदुओ का है उतना ही मुस्लिमो का भी है
जो भी राजनैतिक दल जिनका कोई अस्तित्व ही नही बचा है ,वो ही आज जनता में इस कानून के बारे में अनावश्यक भ्रम भी फैला रहे है । आगामी शनिवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में विपक्षी दलों द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के बारे में पूरे देश में जो भी भ्रम फैलाया जा रहा है उसको दूर करने हेतु आम लोगों को जागरूक किया जाएगा । जनसभा के बाद सभी लोग नगर में पथ संचलन के लिए शास्त्री चौराहे से नौरंगाबाद चौराहा होते हुये नगर पालिका चौराहा से राजा गंज चौराहा होते हुए पचराहा से छैराहे होते हुए टिकसी मन्दिर तक जाएंगे । पार्टी द्वारा 5 जनवरी से 15 जनवरी तक एक जन जागरण अभियान भी चलाया जा रहा है जिसमें सभी 692 राजस्व ग्रामों के कार्यकर्ता संपर्क कर रहे हैं सभी लोगों को माननीय मोदी जी द्वारा पास किए गए कानून के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है एवं इससे संबंधित समर्थन पत्र भी प्रधानमंत्री जी को भेजे जा रहे हैं । इस अभियान में सभी सांसद गण विधायक गण एवं पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी लगाए गये है । आज की प्रेस वार्ता में  सदर विधायक सरिता भदौरिया,भरथना विधायक सावित्री कठेरिया,भाजपा जिलाध्यक्ष अजय धाकरे, महामंत्री शिवकांत चौधरी, अन्नू गुप्ता, प्रशांत राव चौबे, मनीष यादव पतरे ,राजवर्धन सिंह भदौरिया, विकास भदौरिया उपस्थित रहे ।