संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा 2019 की परीक्षा के घोषित परिणाम घोषित हो गया है। इसमें जिले के चमन सिंह पटेल को 18वीं रैंक मिली है। चमन इस समय छत्तीसगढ़ के रायपुर में सांख्यिकी अधिकारी के रूप में कार्यरत है। चमन एक मध्यमवर्गीय किसान परिवार से है। इनके पिता हरिशंकर वर्मा, मां लज्जावती और शिक्षक भाई रतन पटेल हैं।
परिवार को शुभकामनाएं देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है। चमन की आईएसएस परीक्षा 2019 में सफलता पर गांव में खुशी का माहौल है। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजन, माता-पिता को देते हैं।