लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के मुखिया ओमप्रकाश सिंह को अब तीन माह का सेवा विस्तार और मिल सकता है। सूत्रों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश सरकार के गृह विभाग ने मुख्यमंत्री योगी से चर्चा के बाद ओपी सिंह के सेवा विस्तार की फाइल केन्द्र सरकार को विचार विमर्श के लिये भेज दी है।
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी है। वह 31 जनवरी 2020 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इसके बाद डीजीपी पद के लिए आईपीएस अधिकारियों के नाम भी आने लगे हैं। लेकिन प्रदेश सरकार ओपी सिंह को तीन माह का सेवा विस्तार दे सकती है। सूत्रों की माने तो डीजीपी ओपी सिंह को लेकर योगी आदित्यनाथ से चर्चा के बाद यूपी के गृह विभाग ने उनके नाम की फाइल केन्द्र सरकार को भेजी है।
हाल ही में उनके मुख्य सूचना आयुक्त बनने की खबर उड़ी थी ।
विभाग में ऐसी भी सूचनाएं भी मिल रही है कि है कि वर्तमान मुख्य सूचना आयुक्त जावेद उस्मानी 16 फरवरी 2020 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। पुलिस महानिदेशक के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद ओपी सिंह को उत्तर प्रदेश का मुख्य सूचना आयुक्त बनाया जा सकता है। मुख्य सूचना आयुक्त पद के लिए प्रशासनिक सुधार विभाग में तकरीबन 50 आवेदन आए हुए हैं, जिन नामों में वर्तमान पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह का नाम भी शामिल है।
डीजीपी ओपी सिंह को मिल सकता है तीन माह का अतरिक्त सेवा विस्तार