नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानुन(सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ मार्च से पहले गुरुवार को जामिया युनिवर्सिटी के पास एक युवक फायरिंग की। इससे यहां अफरातफरी मच गई। युवक करीब पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में काफी देर तक देसी क्श लहराता और इवाई फायरिंग की। उसने गोली चलाते वक्त ये लो आजादी नारे भी लगाए। गोली लगने जामिया में म स कम्युनिकेशन पढ़ाई कर रहा ात्र शादाय फारूक जख्मी हो गया। उसे एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। मंत्री अमित शाह ने कहा- किसी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। आरोपी गोपाल शर्मा (१७ सालग्रेटर नोएडा के जेवर इलाके रहने वाला है। वह १२वीं की पढ़ाई कर रहा है। उसने रामभक्त गोपाल नाम से बनी फेसबुक प्रोफाइल फायरिंग से पहले फेसबुक लाइव भी किया। पुलिस गोपाल से पूछताछ कर रही। फायरिंग के बाद जामिया यूनिवर्सिटी के पाई छाम घटनास्थल पर जमा हो गए। उनहोंने पुलिस खिलाफ गो बैक के नारे भी लगाएपुलिस ने कहा- आप लोग शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करिए। इलाके पुलिसफोर्स की तैनाती बढ़ी। जामिया कोअर्डिनेशन कमेटी जेसीसी) गुरुवार को सीएए एनआरसी के विरोध में राजघाट तक मार्च निकाल रही थी।
जामियां में फायरिंग - "ये लो आजादी"