कनौज : बस व ट्रक की टक्कर में बस मे लगी आग


कन्नौज। छिबरामऊ के ग्राम धिलोई मे फरूखाबाद की विमल बस सर्विस बस व ट्रक की टक्कर के धु धुकर जली बस उसमे बैठे यात्री जले मौके पर फायर बिग्रेड पुलिस व  अपर जिलाधिकारी गजेंद्र सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार छिबरामऊ कोतवाल शैलेंद्र कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे बस में 50 सवारी बताई जा रही हैं।छिबरामऊ जीटी रोड स्थित ग्राम  घिलोई का मामला।


45 लोग बस में थे 21 को अस्पताल भेजा जा चुका है बस की आग बुझाई जा चुकी है। आईजी रेंज मोहित 


30 से ज्यादा लोगो की मौत की आशंका।अभी तक 15 शव निकाले गए।
कन्नौज के गुरसहायगंज से जयपुर जा रही थी बस।