प्याज ट्रक लूटने वाले लुटेरे झांसी पुलिस ने पकड़े


झाँसी। पिछले दिनों बडे प्याज के दाम के बाद झाँसी मे प्याज से भरे एक ट्रक को लूटे जाने की घटना का पुलिस ने अनावरण कर दिया है। इस सिलसिले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उनके 4 साथी फरार हैं। पुलिस ने लूटी गई लगभग 9 लाख की कीमत की प्याज, दो चार पहिया वाहन, तमंचे व कारतूस आदि भी बरामद किए हैं।
 विगत दिवस हाईवे रोड पर ट्रक क्रमांक आरजे 28 जे ए-3077 प्याज की लगभग 475 बोरियों को लेकर नासिक से कानपुर की ओर जा रहा था। रास्ते में एक स्कार्पियो में सवार होकर आए बदमाशों ने ट्रक को रोककर तमंचे अड़ाकर ड्राइवर व क्लीनर को स्कॉर्पियो गाड़ी में डाल दिया तथा प्याज का ट्रक लेकर फरार हो गए। बाद में यह ट्रक खाली हालत में मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खिलारा के पास खड़ा मिला। इस घटना का अनावरण करते हुए प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रकाश द्विवेदी ने बताया कि इस घटना के लिए पुलिस टीम के अलावा स्वाट को लगाया गया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीन बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर लूटी गई प्याज की बोरियों को भी बरामद कर लिया गया। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से एक स्कॉर्पियो तथा एक मारुति कार बरामद की है। इसके अलावा तमंचे व कारतूस भी मिले हैं। पूछताछ के दौरान इन बदमाशों ने बताया कि उन्होंने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर इस लूट की वारदात को अंजाम दिया था।  ड्राइवर व कंडक्टर को स्कॉर्पियो में इधर-उधर घुमाने के बाद उन्हें सुनसान स्थान पर छोड़ दिया था। पुलिस द्वारा बदमाशों के बारे में और जानकारी की जा रही है।