उत्तर प्रदेश का राजकीय पक्षी सारस का कुनबा बढ़ा

उत्तर प्रदेश का राजकीय पक्षी सारस जंहा कई जिलों में पूरी तरह विलुप्त श्रेणी में पहुंच गए हैं वंही फ़तेहपुर ज़िले में सारसों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिली। पिछले वर्ष की गणना में 87 चिन्हित किये गए थे तो वंही इस वर्ष इनकी संख्या 111 के पार पहुँच गई है । जिले की आबोहवा सारस पक्षियों के अनुकूल और खूब भा रही है । प्रभागीय निदेशक वन विभाग पीएन रॉय ने बताया कि इन दिनों यह पक्षी खेतों, बाग-बगीचों, नहरों पर चारा चुंगते हुए समूह में देखे जा सकते हैं। दोआबा की जलवायु अब इनके लिए काफी अनुकूल साबित हो रही है। जहां यह काफी संख्या में आसानी से जीवन यापन कर रहे हैं। वन विभाग ने क्षेत्र में इनकी मौजूदगी को देखते हुए शिकारियों से इनकी सुरक्षा का खास ख्याल रख रहा है। इनकी बढ़ती संख्या एक सुखद संकेत है।