उत्तर प्रदेश में अभी नहीं मिलेगी कोहरे से निजात


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शाम होते ही बर्फीली हवाएं अपने तेवर दिखाना शुरू कर देती हैं। जिसके चलते तापमान इतना नीचे आ जाता हैं कि रात के समय कोहरे व धुंध की चादर से शहर ठक जाता है। वहीं, मौसम विभाग ने भी चेतावनी जारी कर दी है।


निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार, 14 जनवरी से पूर्वी उत्तर प्रदेश कई शहरों में भारी बारिश की शुरुआत होगी। उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, झांसी, रायबरेली, अमेठी, बहराइच, हमीरपुर, बांदा, मुजफ्फरनगर, मेरठ, मुरादाबाद, गाजियाबाद और नोएडा में मंगलवार देर रात से ही मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ दिखाई देगा। मौसम विभाग द्वारा संभावना जताई जा रही हैं कि इन सभी इलाकों में हल्की व मध्यम बारिश होगी।


यहां कोहरे का कहर
वहीं, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर और वाराणसी में बेहद घना कोहरा छाया रहेगा। इसकी वजह से दोपहर होने तक ही धूप निकल पाएगी। तेज कोहरे का यातायात पर भी बुरा असर पड़ेगा। खासकर रेल यातायात तो बेहद प्रभावित हो सकता है। बता दें, 15 जनवरी को मकर स संक्रांति का पर्व है। ऐसे में प्रदेश की धार्मिक नगरियों में मकर संक्रांति का स्नान करने नदियों के किनारे पहुंचने वाले श्रद्धालूओं को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।